Tufan Aanese Se Pahele

एक चिङिया और चिङा दोनो एक दुसरे से प्यार करते थे
 एक दिन चिङिया बोली- मुझे छोङकर उङतो नहीँ जाओगे?
 चिङा ने कहा- मैँ उङ जाऊँ तो तुम पकङ लेना..
 तब चिङिया बोली- मैँ तुम्हेँ पकङ तो सकती हुँ... मगर पा नहीँ सकती ।
 यह सुनकर चिङे की आँखोँ मेँ आँसू आ गये और
 उसनेँ अपने पँख तोङ दिये और बोला कि अब हम हमेशा साथ रहेँगे ।।
 लेकिन एक दिन जोर से तुफान आने वाला था..
 चिङिया इधर उधर उङने लगीँ...
 तब चिङा बोला- तुम उङ जाओ मैँ उङ नहीँ सकता
 चिङिया- अच्छा अपना ख्याल रखना कहकर उङ गयी...,
 जब तुफान आकर थमा...
 चिङिया ने वापस आकर देखा तो चिङा मर चुका था...
 और एक डाली पर लिखा था.....
 "काश वो एक बार कहती कि मैँ तुम्हे छोङ नहीँ सकती"
 तो शायद मैँ तुफान आने से पहले नहीँ मरता...

अच्छा लगा हो तो please Like And Share.

Share :

Facebook Twitter Google+
Back To Top

counter

fb main

Powered by Blogger.